छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से, नोटिफिकेशन हुआ जारी

Jun 17, 2025 - 16:38
 0  3
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से, नोटिफिकेशन हुआ जारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार, सत्र की शुरुआत 14 जुलाई से होगी और इसका समापन 18 जुलाई को किया जाएगा। यह सत्र पांच दिन का होगा।

 

बुधवार को होगी साय कैबिनेट की अहम बैठक

विधानसभा सत्र से पहले राज्य सरकार ने बुधवार को कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि यह बैठक कृषि, शिक्षा और शहीद अधिकारियों से जुड़ी योजनाओं के लिहाज से अहम साबित हो सकती है।

इन मुद्दों पर चर्चा और फैसलों की संभावना

सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट मीटिंग में निम्नलिखित प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है:

  • खरीफ सीजन की तैयारी
  • नए शिक्षा सत्र और युक्तियुक्तकरण (rationalization) की नीति
  • शहीद एएसपी आकाश राव गिरिपूंजे की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पहले ही राजपत्रित अधिकारियों के संगठन को इस संबंध में सकारात्मक आश्वासन दिया था।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0