बिलासपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 2 महिलाओं की मौत

Aug 20, 2025 - 09:02
 0  5
बिलासपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 2 महिलाओं की मौत

बिलासपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 2 महिलाओं की मौत

बिलासपुर। गरज-चमक और झमाझम बारिश के बीच बिलासपुर के बिल्हा थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 2 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गईं। महिलाएं खेत से काम करके लौट रही थीं, तभी यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी।

कल शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। करीब शाम 5 बजे आसमान में काली घटाएं छा गईं और तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान ग्राम कुंआपाली की निवासी सौम्या नेती (33) और सुरेखा नेती (45) समेत कुल 6 महिलाएं खेत से लौट रही थीं। जैसे ही वे रास्ते में थीं, जोरदार गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इस हादसे में सौम्या और सुरेखा की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना में पीछे चल रही दरसबाई कोर्रम, गीताबाई गोड़, कुंवरमति और पार्वती यादव घायल हो गईं। ग्रामीणों और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतकों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

बिलासपुर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मौसम विभाग ने भी चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में बिजली गिरने और तेज बारिश की संभावना है, इसलिए लोग सावधानी बरतें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0