भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई: लोरमी और जगदलपुर में रिश्वत लेते पकडे गए भ्रष्ट अधिकारी

Jun 21, 2025 - 09:08
 0  3
भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई: लोरमी और जगदलपुर में रिश्वत लेते पकडे गए भ्रष्ट अधिकारी

लोरमी /जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार की मुहिम अब और तेज हो गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीमों ने लोरमी और जगदलपुर में दो अलग-अलग स्थानों पर रिश्वत लेते दो सरकारी अधिकारियों को रंगे हाथ पकड़ा। खास बात यह है कि लोरमी में पकड़ा गया JE केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और PWD मंत्री अरुण साव के क्षेत्र में पदस्थ था.

बिलासपुर ACB की टीम ने लोरमी क्षेत्र में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। यह रिश्वत पाली गांव के निवासी उपभोक्ता नंदकुमार साहू से ली जा रही थी।JE ने कनेक्शन काटने की धमकी देकर पहले 50 हजार रुपये की मांग की थी, लेकिन बाद में 15 हजार में ‘डील’ तय हुई। जैसे ही JE ने रिश्वत की राशि ली, पास में ही मौजूद ACB की टीम ने उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया।

जगदलपुर में PWD के EE को दो लाख रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

लोक निर्माण विभाग के विद्युत यांत्रिकी डिपार्टमेंट के कार्यपालन अभियंता अजय कुमार को भी ACB ने 2 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए जगदलपुर के साकेत कॉलोनी स्थित उनके सरकारी निवास से पकड़ा है।यह राशि उन्होंने एक ठेकेदार से निविदा प्रक्रिया में काम देने के एवज में एडवांस के तौर पर मांगी थी। ठेकेदार ने ACB को इसकी शिकायत की, जिसके बाद पूरी योजना बनाकर अभियंता को ट्रैप किया गया। तय समय पर जब ठेकेदार ने रिश्वत सौंपी, उसी समय ACB टीम ने छापा मारकर EE को गिरफ्तार कर लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0