भिलाई: दुर्ग पुलिस ने वाहन चोरी गैंग का भंडाफोड़, 19 बाइक-स्कूटी बरामद

Aug 27, 2025 - 12:12
 0  4
भिलाई: दुर्ग पुलिस ने वाहन चोरी गैंग का भंडाफोड़, 19 बाइक-स्कूटी बरामद

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 19 चोरी की बाइक और स्कूटी बरामद की गई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है।

पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर के अनुसार, जिले में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए 'सशक्त ऐप' का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली और ग्रीन चौक से तीनों आरोपियों को धर दबोचा गया।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी पिछले चार महीनों से अलग-अलग थाना क्षेत्रों से वाहन चोरी कर रहे थे। दो नाबालिग आरोपी महंगे शौक पूरे करने के लिए बाइक चोरी करते थे। वे चोरी के वाहनों को कम कीमत पर अपने परिचितों को बेच देते थे। हैरानी की बात यह है कि वाहन खरीदने वाले लोग भी जानते थे कि बाइक और स्कूटी चोरी की हैं, फिर भी उन्होंने इन्हें खरीदा।

पुलिस ने इस मामले में 14 खरीददारों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है। बरामद वाहनों में 10 स्कूटी और 9 बाइक शामिल हैं। आरोपी चोरी के वाहनों को पहले छिपाकर रखते और फिर उन्हें बेचकर पैसा खर्च कर देते थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0