भूपेश बघेल ही किसान के सच्चे नेता: पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे का बड़ा बयान

Aug 25, 2025 - 12:57
 0  7
भूपेश बघेल ही किसान के सच्चे नेता: पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे का बड़ा बयान

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रविंद्र चौबे ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता चाहती है कि कांग्रेस का नेतृत्व भूपेश बघेल करें और आने वाले समय में भी पार्टी की बागडोर उन्हीं के हाथों में रहे।

रविंद्र चौबे ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आने वाली लड़ाई कुशासन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तथाकथित "गारंटी" के खिलाफ है, और इस लड़ाई का नेतृत्व केवल भूपेश बघेल ही कर सकते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि सभी मिलकर भूपेश बघेल का हाथ मजबूत करें, जैसे 2013 से 2018 के बीच भाजपा की 15 साल पुरानी सत्ता को कांग्रेस ने मिलकर उखाड़ फेंका था।

पूर्व मंत्री ने भूपेश बघेल को किसानों का असली नेता बताते हुए कहा कि अगर किसान हितैषी सरकार कोई बना सकता है, तो वह केवल भूपेश बघेल ही हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी के साथ राष्ट्रीय राजनीति में मजबूती से खड़े रहने वाले नेताओं में से एक भूपेश बघेल हैं।

ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की कार्रवाई पर निशाना साधते हुए रविंद्र चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार भूपेश बघेल और उनके परिवार को तंग करने की कोशिश कर रही है। बावजूद इसके, वे प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ खुलकर आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भूपेश बघेल शेर हैं और किसी से डरने वाले नेता नहीं हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0