CG ACCIDENT : ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत, चालक फरार

Jun 13, 2025 - 09:11
 0  11
CG ACCIDENT : ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत, चालक फरार

 अंबिकापुर।  अंबिकापुर जिला में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि लखनपुर-बेलदगी मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार लोगों को चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस हादसे पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

सड़क दुर्घटना का ये मामला लखनपुर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तुनगुरी निवासी 40 वर्षीय विजय यादव, सत्यनारायण साय और ग्राम पेंडरखी निवासी 22 वर्षीय संजय तीनों बाइक में सवार होकर लखनपुर से तुनगुरी की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि लखनपुर-बेलगदी मुख्य मार्ग में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने बाइक को सामने से चपेट में लेकर टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर जा गिरे।

गंभीर लोग से घायल तीनों लोगों का समय पर उपचार मिल पाता, उससे पहले ही तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस घटना पर मर्ग कायम कर तीनों ग्रामीणों के शव को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मॉर्च्युरी भिजवाया गया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रैक्टर का चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। लखनपुर पुलिस फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0