छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय का व्यस्त कार्यक्रम: कैबिनेट बैठक से लेकर PNB शाखा उद्घाटन तक

Aug 19, 2025 - 09:12
 0  6
छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय का व्यस्त कार्यक्रम: कैबिनेट बैठक से लेकर PNB शाखा उद्घाटन तक

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का मंगलवार, 19 अगस्त 2025 का दिन बेहद व्यस्त रहने वाला है। जारी कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री सुबह 10:30 बजे रायपुर स्थित सिविल लाइन निवास से नवा रायपुर के लिए रवाना होंगे।

सुबह 11:00 बजे से वे मंत्रालय, महानदी भवन में होने वाली मंत्री परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक दोपहर 1:00 बजे तक चलेगी, जिसमें नीतिगत फैसलों और कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। बैठक के तुरंत बाद मुख्यमंत्री 1:20 बजे महानदी भवन से इंद्रावती भवन के लिए प्रस्थान करेंगे और 1:50 बजे पंजाब नेशनल बैंक की नई शाखा के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसके बाद दोपहर 2:00 बजे से मुख्यमंत्री विभागीय समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे। इसमें विभिन्न विभागों की प्रगति रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा होगी। इसके साथ ही दोपहर 3:00 बजे शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रस्तुतिकरण रखा गया है।

शाम 4:30 बजे मुख्यमंत्री वित्तीय प्रबंधन और समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें राज्य के बजट और वित्तीय योजनाओं की समीक्षा होगी। दिनभर की व्यस्त बैठकों और कार्यक्रमों के बाद शाम 5:25 बजे मुख्यमंत्री मंत्रालय से प्रस्थान कर 5:55 बजे सिविल लाइन स्थित अपने सरकारी निवास लौटेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0