छत्तीसगढ़ नेट-सेट पीएचडी संघर्ष संघ ने सरकार से लगाई गुहार, ज्ञापन सौंप कर सीएम से की मांग

Aug 17, 2025 - 16:29
 0  3
छत्तीसगढ़ नेट-सेट पीएचडी संघर्ष संघ ने सरकार से लगाई गुहार, ज्ञापन सौंप कर सीएम से की मांग

रायपुर। CG News: राजधानी रायपुर के कलेक्ट्रेट गार्डन में आज छत्तीसगढ़ नेट-सेट पीएचडी संघर्ष संघ के पदाधिकारी और सदस्य ने एकत्र होकर प्रदर्शन किया। संघ ने इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा। संघ की मुख्य मांग है कि, प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में 50 से 70 प्रतिशत तक खाली पड़े सहायक प्राध्यापक पदों पर तत्काल भर्ती की जाए।

संघ का कहना है कि, पिछले कई वर्षों से लगातार पद रिक्त पड़े हुए हैं, जिससे प्रदेश की उच्च शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है। एक ओर योग्य नेट-सेट व पीएचडी डिग्रीधारी अभ्यर्थी बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं, तो दूसरी ओर छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और पर्याप्त शिक्षकों का मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा है।

CG News: संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि, यह केवल नौकरी की मांग का मुद्दा नहीं, बल्कि उच्च शिक्षा के भविष्य और छात्रों के हित से जुड़ा विषय है। संघ ने सरकार से मांग की है कि रिक्तियों को शीघ्र भरे जाने की प्रक्रिया शुरू की जाए, ताकि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो सके। साथ ही अभ्यर्थियों ने यह भी चेतावनी दी है कि, यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज व व्यापक किया जाएगा।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0