दुर्ग : वैशाली नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 11 जुआरी गिरफ्तार – 2.18 लाख नगद और मोबाइल जब्त

Aug 24, 2025 - 13:27
 0  0
दुर्ग : वैशाली नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 11 जुआरी गिरफ्तार – 2.18 लाख नगद और मोबाइल जब्त

दुर्ग। वैशाली नगर पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामनगर जलाराम कैटर्स के पीछे कुछ लोग ताश पत्ती से ‘काट पत्ती’ नामक जुआ खेलकर पैसों की हारजीत का दांव लगा रहे हैं।

सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना वैशाली नगर एवं भिलाई नगर पुलिस की टीम ने नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के नेतृत्व में मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने जिन जुआरियों को पकड़ा, उनके नाम इस प्रकार हैं –

  1. गोपाल कुमार अग्रवाल, शॉप 12, जोन-2, खुर्सीपार भिलाई

  2. प्रदीप लाया, सड़क 18-बी, स्मृति नगर

  3. ए.के. जैन, शांति नगर, सड़क नं. 03, मकान नं. 222, वैशाली नगर

  4. बुधराम निर्मलकर, पोलसाय पारा, सत्यम बेकरी के पास, दुर्ग

  5. मनोज सिंह, ढाचा भवन, र्सा मंदिर के पास, जामुल दुर्ग

  6. पवन कुमार, ईडब्ल्यूएस-65, वैशाली नगर

  7. अनुप कुमार धौटे, आई/502, दीनदयाल कॉलोनी, खम्हरिया, स्मृति नगर

  8. शंक गेडवानी, संतराबाड़ी नाला के पास, मोहन नगर दुर्ग

  9. विनोद अग्रवाल, मकान नं. 110, सड़क-3, शांति नगर, वैशाली नगर

  10. रोहन अग्रवाल, हाउसिंग बोर्ड, थाना जामुल

  11. राजेश, केपीएस स्कूल के पास, सुंदर नगर, थाना वैशाली नगर

बरामद सामान

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने:

  • ₹2,18,000 नगद राशि

  • 52 पत्तियों की ताश की गड्डी

  • 10 मोबाइल फोन (विभिन्न कंपनियों के)
    जप्त किए हैं।

मामला दर्ज

आरोपियों के खिलाफ थाना वैशाली नगर में अपराध क्रमांक 284/2025 दर्ज किया गया है। उन पर छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0