छत्तीसगढ़ के मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ फर्जी शिकायत

Jun 26, 2025 - 15:38
 0  3
छत्तीसगढ़ के मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ फर्जी शिकायत

रायपुर। हिन्दू जागृति समिति के छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के राज्य समन्वयक सुनील घनवट ने एक बयान जारी कर कहा है कि उनके नाम का फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर छत्तीसगढ़ के आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ शिकायत की गई है। इस संबंध में उन्होंने 12 जून को पुणे के पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में शिकायत भी की है।

विगत 29 अप्रैल को सुनील घनवट के हस्ताक्षर से आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम, राकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल और सुनील अग्रवाल द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग में भारी गड़बड़ी और भ्रष्टाचार की शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी गई थी। श्री घनवट ने बयान में कहा कि भाजपा को बदनाम करने के लिए नकली लेटर हेड पर उनके नाम का इस्तेमाल किया गया। श्री घनवट ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने कोई शिकायत प्रधानमंत्री को नहीं भेजी है। प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में उनका हस्ताक्षर नहीं है ,उनका हस्ताक्षर फर्जी है। श्री घनवट ने साफ़ किया है कि उन्हें बदनाम करने के लिए यह कृत्य किया गया है। इसकी लिखित शिकायत उन्होंने 12 जून को पुणे के पुलिस कमिश्नर को दी है और जाँच की मांग की है

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0