शिक्षक दिवस पर राज्यपाल करेंगे 64 शिक्षकों का सम्मान

Sep 5, 2025 - 09:14
 0  2
शिक्षक दिवस पर राज्यपाल करेंगे 64 शिक्षकों का सम्मान

रायपुर। शिक्षक दिवस 2024 के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ के कुल 64 शिक्षकों को से सम्मानित किया जाएगा। उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य और सेवाओं के लिए चयनित इन शिक्षकों को राज्यपाल रायपुर स्थित राजभवन में सम्मानित करेंगे।

जिलेवार चयनित शिक्षक

इस वर्ष विभिन्न जिलों से प्राचार्य, व्याख्याता, प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक सहित कई श्रेणियों के शिक्षकों को यह सम्मान मिलेगा। रायपुर जिले से प्रधान पाठक गोपाल राम यादव और सहायक शिक्षक कामिनी साहू शामिल हैं। वहीं धमतरी से किरण साहू और प्रीति शांडिल्य, सारंगढ़-बिलाईगढ़ से प्रियंका गोस्वामी और समय लाल काठे को यह सम्मान मिलेगा।

राजनांदगांव से डॉ. शोभा श्रीवास्तव और मुन्हेलाल लिल्हारे, दंतेवाड़ा से सुमन जॉर्ज और सुनीता अजीत, कबीरधाम से रमेश चंद्रवंशी और कामिनी जोशी, सरगुजा से बंदना महथा और अनिता मंदिलवार को चुना गया है। इसी तरह नारायणपुर, जशपुर, कोरिया, खैरागढ़, मोहला-मानपुर, बलरामपुर, दुर्ग, कोरबा, सूरजपुर, बलौदाबाजार, मुंगेली, कोंडागांव, रायगढ़, सुकमा, गरियाबंद, सक्ति, बालोद, जांजगीर-चांपा, बेमेतरा, महासमुंद, बिलासपुर, बस्तर, कांकेर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और बीजापुर जिलों के शिक्षक भी इस सूची में शामिल हैं।

शिक्षा जगत के लिए प्रेरणा

राज्यपाल शिक्षक सम्मान पुरस्कार उन शिक्षकों को दिया जाता है, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया हो। यह सम्मान न केवल उनके प्रयासों की सराहना है, बल्कि समाज में शिक्षा की अहमियत को और मजबूत करता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0