छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, बस्तर और सुकमा में बाढ़ जैसे हालात

Aug 27, 2025 - 08:57
 0  7
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, बस्तर और सुकमा में बाढ़ जैसे हालात

छत्तीसगढ़ में मानसून पर ब्रेक, फिर तेज बारिश का अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से मानसून की रफ्तार धीमी हो गई थी। राजधानी रायपुर और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई, लेकिन मंगलवार से मौसम ने फिर करवट ले ली है। कई जिलों में हल्की तो कई जगहों पर तेज बारिश देखने को मिली।

बस्तर और सुकमा में बाढ़ जैसे हालात

मौसम विभाग के अनुसार, सुकमा और बस्तर क्षेत्र में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। निचले इलाकों में पानी भर गया है और जनजीवन प्रभावित हुआ है। प्रशासन सतर्क है और लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है।

15 जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 15 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर, रायगढ़, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, कांकेर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और सुकमा जिले शामिल हैं।

अगले दो दिनों तक अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने विशेषकर उत्तरी छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। वहीं राजधानी रायपुर में आज दिनभर बादल छाए रहने और बीच-बीच में बारिश होने की संभावना है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0