छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट: आज से 21 अगस्त तक कई जिलों में झमाझम के आसार

Aug 18, 2025 - 08:31
 0  0
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट: आज से 21 अगस्त तक कई जिलों में झमाझम के आसार

Chhattisgarh Heavy Rain Alert: राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बारिश

छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से लगातार रात के समय जमकर बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर और आसपास के इलाकों में देर रात की बरसात से मौसम में ठंडक जरूर आई है, लेकिन दिन के समय तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है। दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग के कई हिस्सों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, 18 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव क्षेत्र (Low Pressure Area) बनने की संभावना है। इसके असर से प्रदेश में झमाझम बारिश हो सकती है। विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

किन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, दंतेवाड़ा, कांकेर, जगदलपुर और अंबिकापुर समेत कई अन्य जिलों में 18 से 21 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0