छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश, रायपुर समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

Aug 24, 2025 - 07:48
 0  12
छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश, रायपुर समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ / में मौसम का मिजाज इन दिनों पूरी तरह बदला हुआ है। राजधानी रायपुर समेत कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी और उमस से बड़ी राहत दी है। शनिवार को रायपुर और आसपास के इलाकों में दिनभर तेज बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले दो दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। कई जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए Chhattisgarh Weather के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने बताया कि रायपुर में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश होती रहेगी।

किन जिलों में होगी भारी बारिश?

मौसम विभाग ने बस्तर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, मुंगेली, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों में अगले तीन दिनों तक तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

निचला इलाका रहने वालों को सतर्कता बरतने की सलाह

लगातार हो रही बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और निचले इलाकों में सावधानी बरतने की अपील की है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0