नवा रायपुर में पंजाब नेशनल बैंक की नई शाखा का मुख्यमंत्री साय ने किया लोकार्पण

Aug 19, 2025 - 16:14
 0  2
नवा रायपुर में पंजाब नेशनल बैंक की नई शाखा का मुख्यमंत्री साय ने किया लोकार्पण

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर के इंद्रावती भवन परिसर में पंजाब नेशनल बैंक की नई शाखा, एटीएम और डिपॉजिट मशीन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने विभागाध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन के कर्मचारियों, नवा रायपुर के नागरिकों और बैंक के अधिकारियों-कर्मचारियों को शुभकामनाएँ दीं।

वित्तीय समावेशन में मिली सफलता

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। पहले योजनाओं की राशि नगद वितरित की जाती थी, जिससे लीकेज की समस्या रहती थी। अब बैंकिंग सुविधाओं और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से राशि सीधे और पारदर्शी तरीके से लाभार्थियों तक पहुँच रही है।

बस्तर और सरगुजा में बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार

उन्होंने बताया कि बस्तर क्षेत्र में शांति स्थापना के साथ-साथ बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार भी तेज गति से हो रहा है। सरगुजा और बस्तर के दूरस्थ गाँवों में नई शाखाओं की स्थापना से सरकार का “अंतिम व्यक्ति तक बैंकिंग सुविधा पहुँचाने” का संकल्प साकार हो रहा है।

वित्त मंत्री का संदेश

वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में गुड गवर्नेंस की दिशा में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश के बैंकिंग सेक्टर और अर्थव्यवस्था में आने वाले समय में अपार संभावनाएँ हैं। उन्होंने बैंकों से भी विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0