छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ़्तार तेज :IMD ने प्रदेश में आज से भारी बारिश का दिया अलर्ट

Jun 30, 2025 - 14:35
 0  3
छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ़्तार तेज :IMD ने प्रदेश में आज से भारी बारिश का दिया अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून पुरी तरह से सक्रीय हो गया है। मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर ,सरगुजा ,बस्तर और दुर्ग संभाग समेत कई जिलों में 30 जून से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। इसके असर से बंगाल की खाड़ी के उत्तर भाग में अगले 24 घंटों में नया कम दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है। यह सिस्टम धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ेगा और बारिश को और तेज करेगा।

झारखंड से छत्तीसगढ़ तक फैली द्रोणिका
पूर्व-पश्चिम द्रोणिका झारखंड से उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए मध्यप्रदेश तक जा रही है। इससे छत्तीसगढ़ में मानसून की गति और तेज होगी। इसके कारण प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मूसलाधार बारिश के आसार हैं।मध्य प्रदेश रेसिपी

रायपुर और बिलासपुर में भारी बारिश का अलर्ट
राजधानी रायपुर और बिलासपुर में तेज आंधी और पानी की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन राजधानी में आसमान में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। इससे तापमान में भी गिरावट आएगी। रायपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

पिछले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकतर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। बलरामपुर जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे वहां का बारिश ग्राफ काफी ऊपर चला गया है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार जून महीने में सामान्य से अधिक बारिश की उम्मीद है।

मौसम विभाग ने लोगों को बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने और बिना वजह बाहर न निकलने की सलाह दी है। निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है। प्रशासन ने भी आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट कर दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0