बस्तर में वन्यजीव तस्करी का भंडाफोड़, 13 किलो पेंगोलिन स्केल्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Jul 4, 2025 - 08:51
 0  1
बस्तर में वन्यजीव तस्करी का भंडाफोड़, 13 किलो पेंगोलिन स्केल्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

जगदलपुर : बस्तर में वन्यजीव तस्करी के एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। वन विभाग की विशेष टीम ने परपा इलाके में दबिश देकर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बीजापुर जिले के निवासी हैं और इनके पास से 13 किलोग्राम पेंगोलिन स्केल्स बरामद की गई हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ये दुर्लभ वन्य जीव के अंग पामेण्ड अभ्यारण्य और इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र के गांव पुजारी कांकेर और सेन्ध्रा से जुटाए थे। दोनों स्केल्स लेकर जगदलपुर आए थे और ग्राहक की तलाश में थे।

वन विभाग को पूछताछ के दौरान अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क की जानकारी भी मिली है, जिसे तोड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपियों पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें न्यायालय में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0