तोमर ब्रदर्स के करीबियों के घर छापेमारी, सोना-चांदी, कैश और प्रॉपर्टी दस्तावेज जब्त, जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा

Jun 11, 2025 - 16:14
 0  3
तोमर ब्रदर्स के करीबियों के घर छापेमारी, सोना-चांदी, कैश और प्रॉपर्टी दस्तावेज जब्त, जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा

रायपुर : राजधानी रायपुर में कुख्यात सूदखोर तोमर ब्रदर्स के खिलाफ कार्रवाई लगातार तेज़ हो रही है। मंगलवार रात पुलिस ने वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर के दो करीबी सहयोगियों के घर छापेमारी की। ये दोनों करणी सेना से जुड़े हुए हैं और तोमर ब्रदर्स के अवैध कारोबार में साझेदार बताए जा रहे हैं।

दो जगहों पर एकसाथ दबिश

छापेमारी की कार्रवाई हनुमान वाटिका, भाठागांव स्थित ऋषभ सिंह के घर और वालफोर्ट सिटी में रविन्द्र सिंह के ठिकानों पर की गई। तलाशी के दौरान सोने-चांदी के जेवर, नगदी और कई प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं। इसके अलावा तोमर ब्रदर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण कागजात भी मिले हैं।

कोर्ट से ली गई सर्च वारंट

पुलिस ने बताया कि ऋषभ सिंह खुद को करणी सेना का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बताता है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी तोमर ब्रदर्स के निवेश और फाइनेंस काम में सक्रिय रूप से शामिल थे। कोर्ट से सर्च वारंट लेकर ही दोनों के मकानों की तलाशी ली गई।

बड़ा खुलासा संभव, पुलिस की टीम यूपी रवाना होगी

इस छापेमारी में एडिशनल एसपी, सीएसपी, क्राइम ब्रांच और अन्य थानों की टीमें मौजूद थीं। संभावना है कि शाम तक इस पूरे नेटवर्क को लेकर बड़ा खुलासा हो सकता है।

पुलिस को संदेह है कि वीरेंद्र और रोहित तोमर फिलहाल उत्तर प्रदेश में छिपे हुए हैं। रायपुर पुलिस की एक टीम जल्द ही यूपी रवाना हो सकती है। साथ ही, तोमर ब्रदर्स से जुड़े अन्य सहयोगियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0