बस्तर में बारिश ने लिया बाढ़ का रूप, मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए जताई भारी बारिश की संभावना

Aug 29, 2025 - 12:54
 0  6
बस्तर में बारिश ने लिया बाढ़ का रूप, मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए जताई भारी बारिश की संभावना

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश आफत की तरह बरस रही है। लगातार हो रही बारिश ने जन-जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। पिछले 24 घंटों में बस्तर संभाग के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई है। बस्तर और सुकमा जिले से आई बाढ़ की तस्वीरों ने राज्यभर में चिंता बढ़ा दी है। कई गांवों में सड़क संपर्क टूट गया है, निचले इलाकों में पानी भर चुका है और स्थानीय प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्यों में जुटना पड़ा है। नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में हालिया भारी वर्षा ने स्थिति को और अधिक गंभीर बना दिया है। लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने 29 और 30 अगस्त के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। रायपुर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। राजधानी रायपुर में बीते कल से बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश जारी है। दुर्ग और सुकमा जिलों में भी बीते 24 घंटों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0