शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
जांजगीर। जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मुंगेली जिले के रहने वाले 19 वर्षीय दीपक गेंदले के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है और मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
मामले की शुरुआत तब हुई जब अकलतरा क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी कि कोई उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।
तफ्तीश के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी दीपक गेंदले नाबालिग को अपने गांव बिरगहनी (जिला मुंगेली) लेकर गया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वहां दबिश दी और लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया। साथ ही आरोपी दीपक को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि समाज में गलत संदेश न जाए। पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज यह मामला एक बार फिर इस बात की याद दिलाता है कि नाबालिग लड़कियों को बहकाकर अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया जाएगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0