शांति भंग करने पर 4 लोगों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई

Sep 5, 2025 - 09:29
 0  2
शांति भंग करने पर 4 लोगों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई

राजनांदगांव। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने के लिए राजनांदगांव पुलिस कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में डोंगरगढ़ क्षेत्र में शांति भंग करने की आशंका पर पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। पुलिस ने सभी के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170/126 और 135(3) के तहत केस दर्ज किया और आगे की प्रक्रिया शुरू की।

मामला 1: लापरवाही से वाहन चलाकर विवाद

2 सितंबर को डोंगरगढ़ मटन मार्केट के पास प्रिंस निषाद (30) ने लापरवाही से वाहन चलाकर एक राहगीर को टक्कर मार दी। घटना के बाद वहां विवाद की स्थिति बनी और आरोपी ने लोगों से उलझकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।

मामला 2: गाली-गलौज और धमकी

उसी दिन सुबह 10:45 बजे सतीश चक्रवती (24) लोगों और दुकानदारों को बेवजह गाली देने लगा। रोकने पर उसने धमकी दी और माहौल बिगाड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।

मामला 3: शराब के नशे में उपद्रव

राजकुमार निषाद (24) शराब के नशे में मोटरसाइकिल चलाते हुए आम लोगों को गाली-गलौज और धमकी दे रहा था। पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर केस दर्ज किया।

मामला 4: मोहल्ले में गाली-गलौज

अज्जु खान (42) पर मोहल्लेवासियों ने गांजा बेचने का आरोप लगाया, जिसके बाद वह गाली-गलौज और धमकी देने लगा। पुलिस ने हस्तक्षेप कर उसे हिरासत में लिया।

पुलिस प्रशासन का संदेश

पुलिस का कहना है कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। समय रहते हस्तक्षेप कर चारों मामलों में संभावित बड़ी घटनाओं को रोका गया। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें, ताकि समाज में शांति और भाईचारा कायम रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0