युवक ने खर्चे के लिए मां-नानी पर किया डंडे से हमला, नानी की मौत
धमतरी में युवक का हमला
धमतरी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां खर्चे के पैसे न मिलने पर एक युवक ने अपनी ही मां और नानी पर डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में नानी की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने आरोपी को उसी रात गिरफ्तार कर लिया।
घटना कैसे हुई?
शुक्रवार रात लगभग 9 बजे सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बठेना पारा, जेल रोड स्थित बुढ़ादेव मंदिर के पास रहने वाला 22 वर्षीय लोमन ध्रुव उर्फ गोलु अपनी मां पूर्णिमा ध्रुव और नानी लखनतीन बाई ध्रुव से खर्चे के लिए पैसे मांग रहा था। जब दोनों ने पैसे देने से मना किया, तो आरोपी ने गुस्से में आकर लकड़ी के डंडे से उन पर लगातार हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया।
इलाज और नानी की मौत
हमले में मां पूर्णिमा ध्रुव को सिर, चेहरे और हाथों में गंभीर चोटें आईं, जबकि नानी को सिर, चेहरे, कान, नाक, हाथ, पैर और पेट पर गहरी चोट लगी। दोनों को जिला अस्पताल धमतरी लाया गया, जहां इलाज के दौरान नानी लखनतीन बाई की मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए धमतरी एसपी ने तुरंत विशेष टीम गठित की। पुलिस ने रातभर सर्च अभियान चलाकर आरोपी लोमन ध्रुव को उसी रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 217/2025, धारा 103(1), 109(1) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस ने घटनास्थल से लकड़ी का डंडा जब्त किया और आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0