बोरी मे बंद लाश मिलने से हड़कंप, सर पर चोट के निशान,हत्या कर सुनसान इलाके मे फेंका था शव

Aug 25, 2025 - 15:28
 0  6
बोरी मे बंद लाश मिलने से हड़कंप, सर पर चोट के निशान,हत्या कर सुनसान इलाके मे फेंका था शव

राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। उरला क्षेत्र के मेटल पार्क के पास आज सुबह एक बोरी में बंद लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने जब बोरी देखी तो उन्हें शक हुआ। पास जाकर देखने पर जब उन्होंने बोरी से झांकते हुए मानव अंगों को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही खमतराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बोरी को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में पाया गया है कि मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान हैं। आशंका जताई जा रही है कि किसी भारी पत्थर या धारदार वस्तु से वार कर उसकी बेरहमी से हत्या की गई और उसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए बोरी में भरकर सुनसान इलाके में फेंक दिया गया।

फिलहाल पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सघन जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्धों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। वहीं फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर रही है।

पुलिस का कहना है कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। इस हत्या के पीछे आपसी रंजिश, लूटपाट या अन्य किसी कारण की संभावना को भी नकारा नहीं जा रहा है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं और हर कोई इस वारदात को लेकर हैरान है

खमतराई थाना पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0