पत्थलगांव में बनेगा आधुनिक ऑडिटोरियम, मिली 4 करोड़ की स्वीकृति

Jul 1, 2025 - 09:25
 0  1
पत्थलगांव में बनेगा आधुनिक ऑडिटोरियम, मिली 4 करोड़ की स्वीकृति

रायपुर: मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय की घोषणा के अनुरूप पत्थलगांव में एक अत्याधुनिक ऑडिटोरियम निर्माण की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा इसके लिए 4 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे पहले, जशपुर नगर के वार्ड क्रमांक 16 में भी ऑडिटोरियम निर्माण हेतु 6.76 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है।

ऑडिटोरियम के निर्माण से स्थानीय नागरिकों को सांस्कृतिक, सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों के लिए एक सुव्यवस्थित और आधुनिक मंच मिलेगा। यहाँ पर नाटक, संगोष्ठी, सेमिनार, प्रशिक्षण कार्यक्रम, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और शासकीय आयोजन बेहतर ढंग से संपन्न किए जा सकेंगे। इससे न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को अपनी कला और विचारों को प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा, बल्कि रचनात्मकता को भी बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में प्रदेश में जनसुविधा आधारित अधोसंरचना विकास को नई गति मिल रही है। उनकी पहल पर आम जनता की जरूरतों को प्राथमिकता देते हुए योजनाओं को तेजी से मंजूरी दी जा रही है और कार्य भी तेज रफ्तार से क्रियान्वित किए जा रहे हैं।

पत्थलगांव में बनने वाला यह ऑडिटोरियम न सिर्फ एक निर्माण परियोजना है, बल्कि सांस्कृतिक सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम है, जो आने वाले वर्षों में स्थानीय समाज के लिए एक सृजनात्मक केंद्र के रूप में उभरेगा।

 
 
 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0