CG- शातिर शिक्षक दंपति की फिल्मी स्टाइल में किया ये बड़ा कांड, वाट्सएप ग्रुप के जरिए देते थे वारदात अंजाम, पूरा मामला जान उड़ जाएंगे आपके होश…..

Jun 18, 2025 - 16:15
 0  5
CG- शातिर शिक्षक दंपति की फिल्मी स्टाइल में किया ये बड़ा कांड, वाट्सएप ग्रुप के जरिए देते थे वारदात अंजाम, पूरा मामला जान उड़ जाएंगे आपके होश…..

 महासमुंद। कहते है शिक्षक भविष्य निर्मता होते है लेकिन इस शिक्षक दंपति का शर्मनाक मामला सामने आया है। शेयर मार्केट में पैसा डबल करने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले शिक्षक दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शिक्षक दंपति ने लोगों को भरोसे में लेकर 18 महीने में रकम दोगुनी करने का झांसा दिया अपने पूर्व मकान मालिक समेत 5 लोगों से 18 लाख 73 हजार रुपए वसूल लिए। साढ़े 18 लाख रुपये को फिल्म निर्माण में लगा दिया। समय सीमा बीतने पर लोगों ने जब पैसे मांगे तो उन्हें रकम भी वापस नहीं की। शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर शिक्षक पति– पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक निर्मला पटेल पति मनोज पटेल निवासी ग्राम भंवरपुर ने चौकी भंवरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि लोकनाथ खुंटे एवं संगीता खुंटे दोनों को रहने के लिए किराए में मकान दिया है। लोकनाथ खुंटे एवं उसकी पत्नी संगीता खुंटे ने 27 फरवरी 2024 को शेयर मार्केट में पैसा लगाकर रकम को 18 माह में दुगुना करने की बात कही। निर्मला पटेल ने अपने पति मनोज पटेल को यह बात बताई। 2,48,000 दे दिए। 18 माह बीत जाने के बाद जानकारी जुटाई। पता चला कि ग्राम झारबंद के पिताम्बर चौधरी, भंवरपुर की ज्योति ओगरे, ग्राम रसोड़ा के हेमलाल बंजारा, दुर्पत लाल नायक से भी धोखाधड़ी की गई है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर चौकी भंवरपुर में आरोपी लोकनाथ खुंटे एवं संगीता खुंटे के विरूद्ध धारा 420, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

जांच के दौरान पता चला कि शिक्षक दंपत्ति ने शेयर मार्केट की जानकारी देने के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप भी बना रखा था। इसमें वह लोगों को जोड़ शेयर मार्केट से मिलने वाले फायदों की जानकारी देती थी। शुरू शुरू में पैसे लगाने वालों को मासिक आधार पर कुछ रकम भी वापस की गई। जिससे लोगों में विश्वास बढ़ गया। फिर अचानक रकम वापस करना बंद कर दिया गया। रुपए वापस मांगने पर निवेश कर्ताओं को तकनीकी खराबी का हवाला दे एक साथ रकम देने की बात कहीं।

पुलिस ने लोकनांथ खुंटे पिता स्व. चैतु खुंटे (39) निवासी सावित्रीपुर एवं उसकी पत्नी संगीता खुंटे (37) निवासी सावित्रीपुर सांकरा को पकड़ा। पूछताछ में प्रार्थिया निर्मला पटेल के साथ घोखाधड़ी करना स्वीकार किया। दोनों ग्राम पलसापाली, कोटेनदरहा में दोनों सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। शेयर मार्केट में पैसा दुगुना हो जाएगा कहकर उन्होंने पांच लोगों से रकम ले ली थी। यदि शेयर मार्केट में नुकसान हो जाए तो अपनी निजी भूमि बेच कर रकम वापस करने की बात कही थी। समय सीमा बीतने पर लोगों के द्वारा पैसा मांगने पर उन्हें चेक दे दिया जो बाउंस हो गया।

किससे कितनी रकम ली

निर्मला पटेल से 2,48,000, पिताम्बर पटेल 4,50,000, ज्योति ओगरे से 8,00,000, हेमलाल बंजारा व दुर्पत लाल नायक से 3,75,000 रुपए कुल 18,73,000 की ठगी की। यह पैसा फिल्म बनाने में खर्च कर दिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0