CG BREAKING : बिना अनुमति पश्चिम बंगाल भेजे गए पुलिसकर्मी, टीआई समेत तीन अधिकारी निलंबित

Jul 2, 2025 - 16:39
 0  1
CG BREAKING : बिना अनुमति पश्चिम बंगाल भेजे गए पुलिसकर्मी, टीआई समेत तीन अधिकारी निलंबित

बलरामपुर : जिले से एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई सामने आई है, जहां थाना प्रभारी ललित यादव, प्रधान आरक्षक विष्णुकांत मिश्रा और प्रधान आरक्षक प्रांजूल कश्यप को निलंबित कर दिया गया है। तीनों पर बिना उच्चाधिकारियों की अनुमति के छत्तीसगढ़ की सीमा पार कर पश्चिम बंगाल के आसनसोल जाने का आरोप है।

जानकारी के मुताबिक, टीआई ललित यादव ने विभागीय प्रक्रिया को नजरअंदाज करते हुए अपने दो प्रधान आरक्षकों को आसनसोल भेज दिया। हैरानी की बात यह रही कि दोनों जवानों ने भी इस यात्रा की कोई सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दी। वहां पहुंचकर उन्होंने अनुचित गतिविधियां की, जिसकी सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने जवाब-तलब किया, लेकिन जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर तीनों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।

बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर ने इस गंभीर अनुशासनहीनता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया है। एसपी कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि यह कृत्य विभागीय नियमों का उल्लंघन है और इस पर कठोर निर्णय लिया गया है।

इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। साथ ही, अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को कर्तव्य और अनुशासन को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं।

 

 

 

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0